Vastu Tips For Main Gate: अगर आप चाहते हो आपके घर में समृद्धि और सुख-शांति हमेशा बानी रहे तो Vastu shastra Ke Anusar आपके मेन गेट पर रखी ये 10 तुरंत हटा दे इस लेख में आप जानेंगे की वह कोनसी चीजे है जो आपको मुख्य दरवाजे के सामने नहीं होनी चाहिए
Vastu Tips For Main Gate -क्यों महत्वपूर्ण है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा से सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है वास्तु शास्त्र में मुख्य दरवाजा को बहुत अहम् मन जाता है अगर इस थान पर गलत चीजे राखी है तो इसका सीधा असर हमारे आर्थिक स्थिति, सेहत और हमारे जीवन में पड़ता है
Vastu Tips For Main Gate -के सामने ये कभी मत रखना
कई बार हम जाने-अनजाने में मुख्य दरवाजे पर ऐसी चीजे रखते है जो की परिणाम के रूप में घर में कलह होना, तनाव और पैसे की तंगी का कारण बनती है आज हम आपको बताएंगे ऐसी कोनसी 10 चीजों है जो की आपके मुख्य दरवाजे पर नहीं होनी चाहिए तो चलिए जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार वो कौन सी चीजे है जो मुख्य दरवाजे पर नहीं होनी चाहिए
दरवाजे पर फैले हुए जुते-चप्पल
बहुतांश लोग दरवाजे के पास जुते-चप्पल निकलते है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार उसे अशुभ माना जाता है जुते- चप्पलों से निगेटिव एनर्जी निकलती है उससे आपके स्वास्थ्य पर बहोत बड़ा असर पड़ता है घर का मुख्या दरवाजेसे लक्ष्मी आती है और सामने ही फैले हुए जुते-चप्पल रहेंगे तो लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है ईससे घर की व्यवस्था बिगड़ती है पैसे की तंगी अति है।
दरवाजे के पास कचरा होना
मुख्य दरवाजे पर कचरा या गन्दगी रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा पास आती है, सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है। एसे घर में कलह होना, लड़ाई झगड़े होना, तरक्की में रूकावट आना आदि समस्या अति है इसलिए कभी भी घर के मुख्य दरवाज़े न रखे या हमेशा मुख्य द्वार साफ रखे लक्ष्मी प्रसन्न होती है लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है
मुख्य दरवाजे पे Money Plant होना
Money Plant एक मैगनेट की तरह काम करता है समृद्धि और धन का प्रतिक माना जाता है वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लान्टको घर के मुख्या द्वार पर नहीं रखना चाहिए, इससे धन बहार की तरफ आकर्षित होता है और पैसोंकी तंगी आती है। इसे हमेशा घर के अन्दर रखना चाहिए
दरवाजे के सामने झाड़ू रखा है
दरवाजे के सामने झाड़ू रखा है उसपर पैर लगना अशुभ होता है क्योंकि झाड़ू को माता लक्ष्मी जी का प्रतिक माना जाता है। झाड़ू को हमेशा किसी कोनेमे छुपाकर रखना चाहिए। अगर झाड़ू मुख्य दरवाजे के पास पड़ी है तो घर में धन की कमी आ सकती है। रात के समय झाड़ू बहार नहीं होनी चाहिए।
लिफ्ट और सिडिया
आपके घर के सामने लिफ्ट और सिडिया नहीं होनी चाहिए ईससे घरमे निगेटिव एनर्जी पास आती है इस घर के सदस्योंको अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता घर का मुखिया हमेशा परेशानी का सामना करता रहता है घर के बहार उतरने के लिए सिडिया है तो हमेशा विषम रखे जैसे की 3,5 सिडियोंकी संख्या सम नहीं होनी चाहिए
Main Door छोटा होना
Main Door हमेशा लकड़ि का होना चाहिए। बाकि दरवाजे की तुलनामे घर का मुख्य दरवाजा हमेशा बड़ा होना चाहिए। डेकोरेटिव होना चाहिए घर का मुख्य दरवाजा छोटा है तो कॅरिअर ग्रोथ में लिमिटेशन आ जाती है। तेजीसे ग्रोथ नहीं मिलती कही तरीके की रुकावटों का सामना करना पड़ता है
सूखा हुआ तोरण
कही बार त्यौहार के टाइम में घर की सजावट करते है और अपने घर के Main Door पर फूलोंकी माला लगते है, फुलोंका हर बनाकर लगते है उस दिन बहोत ही अच्छा लगता है परन्तु फूलोंकी माला दो-तीन दिन में सुख जाती है ऐसा सूखा हुआ फुलोंका तोरण वास्तु दोष निर्माण करता है इसलिए उसे निकलना चाहिए
बिजली का खम्बा या तार
अगर आपके घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने बिजली का खम्बा या लटकती हुई तार है तो ये वास्तु दोष निर्माण कराती है इससे ज्यादातर घरकी महिलाओं को मानसिक तनाव और सेहत से जुडी परेशानिया हो सकती है हो सके तो उसे हटाइये या फिर दरवाजे पर पर्दा लगाए ताकि इसका निगेटिव इफ़ेक्ट कम हो जाये।
इस लेख में अपने Vastu Tips For Main Gate के बारेमे जाना, यहा तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। यह जानकारी अपने दोस्तोंके साथ share करे।
यह भी पढ़े….
Vastu Shastra for Home: 7 Shocking Mistakes You Are Probably Making!